भारतीय शासन व्यवस्था परिवर्त्तन विचार मंच

क्रियान्वयन के लिए आह्वान

स्वतंत्रता के बाद पतन के गर्त में पहुँचे हमारे देश को उबारने के लिए भारत के लोगों का, जो इस अभियान को वैचारिक रूप से पुष्ट और ऐतिहासिक रूप से तर्क संगत पाते हैं और जो इस अभियान के माध्यम से भारत की प्रतिभा, सांस्कृतिक विरासत और संसाधनों के अनुरूप इसको शांति और समृद्धि के अंजाम तक ले जाने के इस चुनौती पूर्ण कार्य में अपना सहयोग देने के लिए आह्वान किया जाता है। अभियान के इस चरण में वे निम्नलिखित तरीके से अपना सहयोग दे सकते हैं।

भारतीय शासन व्यवस्था परिवर्त्तन मंच का सदस्य बनकर

इसके लिए एक सदस्यता प्रपत्र भरकर सदस्यता शुल्‘क, जो सम्प्रति 100 रू॰ वार्षिक है, के साथ जमा करना है। अपेक्षा है कि मंच के सदस्य दोनों प्रकार की इसकी गतिविधियों में योगदान करेंगे, यथा अभियान के वैचारिक आधार को सम्पुष्ट करना तथा मंच के विचारों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, इनका बोध, इनकी शिक्षा और इनके लिए अभिप्ररित करना। वे अपनी सुविधा या इच्छा के अनुसार इस मंच के अंचल, क्षेत्र, राज्य या केन्द्रीय कार्यालयों के तत्त्वाधान में इन गतिविधियों में योगदान दे सकते हैं। इनके लिए मार्गदर्शिका तथा अन्य सामाग्रियां समय-समय पर मंच के सम्बंधित कार्यालयों के लिए भेजी जाती रहेंगी।

भारतीय शासन व्यवस्था परिवर्त्तन विचार मंत्र की गतिविधियों के संचालन के लिए चंदा/सहयोग राशि देकर

यह समझा जा सकता है कि इस अभियान के दोनों चरणों को सम्पादित कर इसको अपने लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए वर्त्तमान शासन व्यवस्था को बदल कर वांछित शासन व्यवस्था लाने के लिए बड़ी धनराशि एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता होगी। ऐसे अभियान को निरन्तरतापूर्वक आगे ले चलने के लिए यह आवश्यक और वांछनीय है कि ये संसाधन आम जनता से ही आवे। इस अभियान के वैचारिक आधार की सम्पुष्टता, इस कार्य के लिए सुदृढ़ प्रतिबद्धता और इसके उद्देश्य के प्रति अटूट विश्वास एवं नयी सोच के प्रति भारतीय जनमानस की ग्रहणशीलता और संवेदनशीलता के मद्देनजर यह आशा और विश्वास किया जा सकता है कि लोग हर तरह और संसाधन से इसमें सहयोगी और प्रतिभागी बनेंगे।

जो व्यक्ति इस अभियान के लिए चंदा या सहयोग राशि देना चाहते हैं वे इसे विहित प्रपत्र भर कर Forum for Change of the System of Governance के नाम से पटना में देय चेक या ड्राफ्ट के द्वारा इस मंच के पटना स्थित कार्यालय को भेज सकते हैं अथवा अधिकृत व्यक्ति को प्राप्ति रसीद के आधार पर चेक/ड्राफ्ट या नकद दे सकते हैं।